बीएलओ समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करें
सतगावां : प्रखंड मुख्यालय में सीओ रामगोपाल पांडेय की अध्यक्षता में सभी बीएलओ की बैठक हुई. इसमें बूथवार नाम जोड़ने, सुधारने तथा वैसे मतदाता जिसका मतदाता पत्र में फोटो नहीं है, वैसे मतदाताओं का नाम हटाने का निर्देश दिया. साथ ही कार्य में अभिरुचि नहीं रखने वाले बीएलओ को फटकार लगाते हुए दो दिनों के […]
सतगावां : प्रखंड मुख्यालय में सीओ रामगोपाल पांडेय की अध्यक्षता में सभी बीएलओ की बैठक हुई. इसमें बूथवार नाम जोड़ने, सुधारने तथा वैसे मतदाता जिसका मतदाता पत्र में फोटो नहीं है, वैसे मतदाताओं का नाम हटाने का निर्देश दिया.
साथ ही कार्य में अभिरुचि नहीं रखने वाले बीएलओ को फटकार लगाते हुए दो दिनों के अंदर सभी फार्म जमा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ समय सीमा के अंदर कार्य को निष्पादित करें.
मौके पर कार्यानंद सिंह, सदानंद पांडेय, मुकेश कुमार, नवलेश कुमार, सरोज कुमारी, भुनेश्वर महथा, जयनारायण प्रसाद यादव, तारिक अनवर, किशुन लाल साव, विवेकानंद शांडिल्य, राम स्नेही सिंह, विजय कुमार आदि मौजूद थे.