भारत-पाक सीमा पर फ़ायरिंग, दो लोग मरे

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दोनों तरफ़ से की गई गोलीबारी में कम से कम दो लोग मारे गए हैं और कई ज़ख़्मी हुए हैं. मारे जाने वाले दोनों पाकिस्तान के नागरिक हैं. श्रीनगर स्थित बीबीसी संवाददाता रेयाज़ मसरूर के मुताबिक़, भारत की बीएसएफ़ ने पाकिस्तानी रेंजर्स पर जम्मू के आरएस पोरा समेत 17 भारतीय सीमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2014 1:14 PM

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दोनों तरफ़ से की गई गोलीबारी में कम से कम दो लोग मारे गए हैं और कई ज़ख़्मी हुए हैं.

मारे जाने वाले दोनों पाकिस्तान के नागरिक हैं.

श्रीनगर स्थित बीबीसी संवाददाता रेयाज़ मसरूर के मुताबिक़, भारत की बीएसएफ़ ने पाकिस्तानी रेंजर्स पर जम्मू के आरएस पोरा समेत 17 भारतीय सीमा चौकियों पर रात भर फ़ायरिंग करने का आरोप लगाया है.

अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में बीएसएफ़ के एक जवान के अलावा कुल सात लोग घायल हुए हैं. पहले ख़बर आई थी कि इस हमले में दो भारतीय नागरिक मारे गए हैं लेकिन बीएसएफ़ के आईजी राकेश कुमार ने बीबीसी से बातचीत में इस ख़बर का खंडन किया है.

राकेश कुमार का कहना था, ”सात लोग ज़ख़्मी हैं और उनमें से दो की हालत नाज़ुक है. उन्हें जम्मू के अस्पताल में भर्ती किया गया है.”

भारी गोलीबारी

बीएसएफ़ अधिकारियों के अनुसार, जोदाफ़ार्म गांव पर भारी गोलाबारी हुई है और अर्निया सबसेक्टर भी इसकी चपेट में आया है.

भारी गोलाबारी के चलते कई परिवारों ने गांव छोड़ दिया है.

उधर पाकिस्तानी रेंजर्स की तरफ़ से जारी एक बयान में कहा गया है कि भारत की सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ़) ने शुक्रवार की रात भारी हथियारों से चारवा और महराज सेक्टर के सीमावर्ती इलाक़ों पर गोलीबारी की.

रेंजर्स के अनुसार दो अलग-अलग गांवों में 50 साल की रुख़साना बीबी और 60 साल के इमदाद हुसैन मारे गए और कई नागरिक घायल हुए हैं. गोलीबारी में कई घरों को नुक़सान पहुंचा है और कई मवेशी भी मारे गए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version