पाकिस्तान: शनिवार को तीसरे दौर की बातचीत
पाकिस्तान सरकार ने इमरान ख़ान की तहरीक-ए-इंसाफ़ और ताहिरूल क़ादरी की आवामी तहरीक के नेताओं के साथ दूसरे दौर की बातचीत की है. वार्ता के बाद तहरीक-ए-इंसाफ़ के नेता शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा कि दूसरी बैठक में सरकार ने हमारी मांगें पर अपना नज़रिया रखा. शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा कि सरकार का कहना […]
पाकिस्तान सरकार ने इमरान ख़ान की तहरीक-ए-इंसाफ़ और ताहिरूल क़ादरी की आवामी तहरीक के नेताओं के साथ दूसरे दौर की बातचीत की है.
वार्ता के बाद तहरीक-ए-इंसाफ़ के नेता शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा कि दूसरी बैठक में सरकार ने हमारी मांगें पर अपना नज़रिया रखा.
शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा कि सरकार का कहना था कि वो उनकी मांगों पर विचार करेगी और इसके बाद शनिवार को तीसरे दौर की बातचीत होगी.
पाकिस्तानः सेना ने कहा बात करो
नवाज़-ज़रदारी मिलेंगे
इस बीच, प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने पूर्व राष्ट्रपति और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह अध्यक्ष आसिफ़ अली ज़रदारी से फ़ोन पर संपर्क कर उन्हें दोपहर के भोजन पर आमंत्रित किया है.
पूर्व राष्ट्रपति आसिफ़ अली जऱदारी के प्रवक्ता ने इस मुलाक़ात की पुष्टि की और बताया कि वह उनसे मिलने के लिए जाएंगे.
इससे पहले, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के नेशनल एसेंबली के सदस्यों ने अपने इस्तीफ़े सौंप दिए हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कहा है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के प्रमुख इमरान ख़ान एक अच्छे स्पोर्ट्स मैन भी साबित हुए क्योंकि वो नो बॉल पर विकेट लेना चाहते हैं जो संभव नहीं है.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)