ग़ज़ा: हमले में 12 मंज़िला इमारत नष्ट

ग़ज़ा में इसराइल की तरफ़ से जारी हवाई हमले में ग़ज़ा शहर की एक 12 मंज़िला इमारत ध्वस्त हो गई है जिसकी वजह से 10 फ़लस्तीनी घायल हो गए. एक इसराइली सैन्य अधिकारी का कहना है कि हमास चरमपंथी इस इमारत को कमांड सेंटर के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे. इमारत में रहने वालों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2014 12:14 PM

ग़ज़ा में इसराइल की तरफ़ से जारी हवाई हमले में ग़ज़ा शहर की एक 12 मंज़िला इमारत ध्वस्त हो गई है जिसकी वजह से 10 फ़लस्तीनी घायल हो गए.

एक इसराइली सैन्य अधिकारी का कहना है कि हमास चरमपंथी इस इमारत को कमांड सेंटर के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे.

इमारत में रहने वालों कहना है कि उन्हें इसे ख़ाली करने के लिए सिर्फ़ 30 मिनट की चेतावनी दी गई थी.

ग़ज़ा की तरफ़ से भी दर्जनों रॉकेट दक्षिणी इसराइल को निशाना बनाकर छोड़े गए हैं.

हाल के हफ़्तों में 2,090 से ज़्यादा फ़लस्तीनी और 67 इसराइली मारे गए हैं.

मध्यस्थता

इस बीच फ़लस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने इसराइल और हमास को मिस्र में ताज़ा बातचीत में हिस्सा लेने के लिए कहा है.

मिस्र के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह मध्यस्थता करने के लिए तैयार है. उन्होंने दोनों पक्षों से तत्काल संघर्ष विराम का आग्रह किया है.

मिस्र की मध्यस्थता वाला युद्ध विराम मंगलवार को टूट गया था. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि शनिवार को ग़ज़ा पर हुए हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं.

इसराइल की ओर से मरने वालों में ज़्यादातर सैनिक हैं. इसराइल का कहना है कि ताज़ा संघर्ष विराम के ख़त्म होने के बाद से ग़ज़ा की ओर से 525 रॉकेट दाग़े गए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version