त्रिपोली हवाईअड्डा मिलिशिया के क़ब्ज़े में
लीबिया में एक हथियारबंद गुट त्रिपोली के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर क़ब्ज़ा कर लिया है. लीबिया की नव-निर्वाचित संसद ने इस घटना की कड़ी आलोचना की है. उस हथियारबंद गुट का कहना है कि उसने एक अन्य हथियारबंद समूह के साथ लड़ाई के बाद त्रिपोली के हवाईअड्डे पर नियंत्रण कर लिया. पिछले महीने हुई लड़ाई के […]
लीबिया में एक हथियारबंद गुट त्रिपोली के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर क़ब्ज़ा कर लिया है. लीबिया की नव-निर्वाचित संसद ने इस घटना की कड़ी आलोचना की है.
उस हथियारबंद गुट का कहना है कि उसने एक अन्य हथियारबंद समूह के साथ लड़ाई के बाद त्रिपोली के हवाईअड्डे पर नियंत्रण कर लिया.
पिछले महीने हुई लड़ाई के बाद हवाईअड्डा पहले से ही बंद है.
2011 में लंबे समय तक लीबिया के शासक रहे मुअम्मर गद्दा़फ़ी के एक क्रांति में तख़्तापलट होने के बाद से देश बहुत सारे सशस्त्र बलों के बीच की लड़ाई में पिस रहा है.
‘मिस्त्र और अरब देशों पर आरोप
वहीं मिलिशिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि नव-निर्वाचित संसद ग़ैरक़ानूनी है और पूर्व में देश का शासन संभालने वाली इस्लामी प्रभुत्व वाली संस्था जनरल नेशनल काउंसिल को फिर से बहाल करने की मांग की है.
हाल ही में सशस्त्र समूहों के बीच लड़ाई में तेज़ी होने के कारण सैकड़ों लोग मारे गए हैं.
अभी फ़िलहाल जिस सशस्त्र समूह ने हवाईअड्डे पर क़ब्ज़ा किया है उसमें इस्लामी लड़ाकों समेत मिसराता शहर के लड़ाके भी हैं.
इस सशस्त्र समूह का कहना है कि इस हफ़्ते दूसरी बार हुए एक रहस्यमयी हवाई हमले के बावजूद उन्होंने हवाईअड्डे को क़ब्ज़े में ले लिया है.
इस सशस्त्र समूह के प्रवक्ता ने इस हवाई हमले के लिए मिस्त्र और अरब देशों पर आरोप लगाया. यह दोनों देश क्षेत्र में मुस्लिमों के ख़िलाफ़ कार्रवाई में आगे रहे हैं.
हवाईअड्डे का हाथ से निकल जाना जिनतान शहर के सशस्त्र समूह के लिए एक झटका है. जिनतान शहर के लड़ाके जनरल ख़लीफ़ा हैदर के साथी हैं जिन्होंने इस साल के शुरुआत में इस्लामी सरकार के लिए आंदोलन शुरु किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)