पेट से नहीं थी पेटू पांडा

चीन से मिली ख़बरों के मुताबिक वहां एक चिड़ियाघर में एक मादा पांडा ने गर्भवती होने का नाटक किया ताकि उसका ख़ास ध्यान रखा जाए और खाने के लिए अधिक मात्रा में फल आदि दिए जाएँ. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार यह घटना चीन के शहर चेंदगू की है. शिन्हुआ ने पांडा प्रजनन शोध केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2014 10:22 PM

चीन से मिली ख़बरों के मुताबिक वहां एक चिड़ियाघर में एक मादा पांडा ने गर्भवती होने का नाटक किया ताकि उसका ख़ास ध्यान रखा जाए और खाने के लिए अधिक मात्रा में फल आदि दिए जाएँ.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार यह घटना चीन के शहर चेंदगू की है.

शिन्हुआ ने पांडा प्रजनन शोध केंद्र के हवाले से बताया है कि चिड़ियाघर में आई हिन नाम की इस मादा पांडा ने भूख न लगने का बहाना किया और अपने शरीर का आकार बदलने की भी नकल की.

छह वर्षीय इस मादा पांडा को शरीर में दिख रहे इन बदलावों को चलते जुलाई में एक अकेले कमरे में रखा गया.

यह कमरा वातानुकूलित था और चौबीसों घंटे इसकी देखरेख की जा रही थी.

चिड़ियाघर के कर्मचारी पांडा के प्रसव का सीधा प्रसारण तक करने की योजना बनाने लगे थे.

मादा पांडा की धोखेबाज़ी का पता तब चला जब दो महीने बाद ही वह फिर से सामान्य व्यवहार करने लगी और जांच में उसका झूठ पकड़ा गया.

वैज्ञानिकों के मुताबिक मादा पांडा का गर्भधारण काल सालभर में तीन दिन से अधिक नहीं होता है. यही वजह है कि इसके गर्भवती होने के बारे में शुरुआती जांच सिर्फ़ अनुमानों पर निर्भर होती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version