ऐश्वर्या की जोड़ी अब किसके साथ?

लंबे ब्रेक के बाद परदे पर वापसी कर रहीं ऐश्वर्या राय बच्चन को मिला है एक अनोखा साथी. संजय गुप्ता की फ़िल्म ‘जज़्बा’ से वापसी करने वाली ऐश्वर्या के साथ इस फ़िल्म में होंगे अभिनेता इरफ़ान. फ़िल्म में ऐश्वर्या एक वकील का किरदार निभाएंगी जबकि इरफ़ान एक बर्ख़ास्त पुलिस अफ़सर की भूमिका में जिसकी लड़ाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2014 10:22 PM

लंबे ब्रेक के बाद परदे पर वापसी कर रहीं ऐश्वर्या राय बच्चन को मिला है एक अनोखा साथी.

संजय गुप्ता की फ़िल्म ‘जज़्बा’ से वापसी करने वाली ऐश्वर्या के साथ इस फ़िल्म में होंगे अभिनेता इरफ़ान.

फ़िल्म में ऐश्वर्या एक वकील का किरदार निभाएंगी जबकि इरफ़ान एक बर्ख़ास्त पुलिस अफ़सर की भूमिका में जिसकी लड़ाई सिस्टम से है.

इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी और ऐश्वर्या ने अपने रोल के लिए काफ़ी वज़न कम किया है.

जगजीत सिंह को भारत-रत्न की मांग

ऐश्वर्या की जोड़ी अब किसके साथ? 2

जगजीत सिंह की पत्नी चित्रा सिंह ने उनके लिए ‘भारत-रत्न’ की मांग की है.

दिवंगत ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह की पत्नी चित्रा सिंह ने उनके लिए भारत-रत्न की मांग की है.

साल 2003 में जगजीत सिंह को पद्म भूषण मिला था और उनके नाम पर डाक टिकट भी जारी किया जा चुका है.

लेकिन चित्रा सिंह कहती हैं, "जगजीत सिंह, नरेंद्र मोदी से मिल चुके थे और दोनों के बीच अच्छे संबंध भी थे. मुझे उम्मीद हैं कि उन्हें भारत-रत्न से नवाज़ा जाएगा."

‘डूबते’ बॉबी को टीवी का सहारा

धर्मेंद्र के छोटे सुपुत्र बॉबी देओल ने कई दफ़ा अपने करियर को संवारने की कोशिश की, लेकिन बात बनी नहीं.

अपनी पहली फ़िल्म से लेकर अब तक बॉलीवुड में पैर जमाने के लिए संघर्ष कर रहे बॉबी देओल ने अब थक-हार कर टीवी का रुख़ किया है. वो एक जासूसी सीरियल में मुख्य भूमिका निभाएंगे.

बॉबी की आख़िरी फ़िल्म साल 2013 में आई ‘यमला,पगला, दीवाना-2’ थी जिसमें उनके पिता धर्मेंद्र और बड़े भाई सनी देओल थी. फ़िल्म सुपरफ़्लॉ़प रही.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version