profilePicture

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा आज से

08 :30 – भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से पांच दिनों की जापान यात्रा पर हैं. वह आज शाम देश से रवाना होंगे. मोदी ने जापान यात्रा को लेकर काफी उत्‍सुक दिखे. उन्‍होंने यात्रा से पहले ट्वीट किया और अपनी खुशी जतायी. मोदी ने यात्रा से पहले जापान के प्रधानमंत्री शींजो एबे को जापानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2014 1:44 PM
an image
2014 8$largeimg129 Aug 2014 135723080gallery
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा आज से 3
2014 8$largeimg129 Aug 2014 135748860gallery
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा आज से 4

08 :30 – भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से पांच दिनों की जापान यात्रा पर हैं. वह आज शाम देश से रवाना होंगे. मोदी ने जापान यात्रा को लेकर काफी उत्‍सुक दिखे.

उन्‍होंने यात्रा से पहले ट्वीट किया और अपनी खुशी जतायी. मोदी ने यात्रा से पहले जापान के प्रधानमंत्री शींजो एबे को जापानी भाषा में संबोधित किया. इससे साफ है कि मोदी यात्रा से पहले यहां के लोगों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version