मशहूर गायिका केशा का कहना है कि मीडिया में अपने बारे में पढने से उन्हें बहुत डर लगता है.
‘कांटैक्टम्यूजिक’ के मुताबिक, ‘डाय यंग’ से अपने प्रशंसकों को दीवाना बनाने वाली केशा फिलहाल पिटबुल के साथ उत्तरी अमेरिका के एक दौरे पर हैं. अपने बारे में खबरों को पढना उन्हें जरा भी नहीं भाता क्योंकि इससे उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है.
वह कहती हैं कि ‘अपने बारे में खबरों को पढकर तो मैं मर ही जाउंगी.’. अपने शो के बारे में गायिका ने कहा ‘‘मेरा शो बिल्कुल वास्तविक है. शो का कोई ऐसा लम्हा नहीं है जो झूठा हो अथवा बनावटी हो. यह मेरी जिंदगी है.’’