21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की गला दबाकर हत्या

झाझा : थाना क्षेत्र के ताराकुरा गांव की एक 25 वर्षीय विधवा महिला की शनिवार को देर रात गला दबाकर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही झाझा एसडीपीओ सियाराम गुप्ता,अंचल पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार राय, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कृपाशंकर आजाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में […]

झाझा : थाना क्षेत्र के ताराकुरा गांव की एक 25 वर्षीय विधवा महिला की शनिवार को देर रात गला दबाकर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही झाझा एसडीपीओ सियाराम गुप्ता,अंचल पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार राय, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कृपाशंकर आजाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुईभेज दिया.

मां को किसी ने मार दिया है : मृतका भदिया देवी के भैंसुर कोल्हा नइयां व उसकी पत्नी कुसुमी देवी ने बताया कि भदिया अपनी 10 वर्षीय पुत्री फुदनी व 5 वर्षीय पुत्र रामचंद्र के साथ रहती थी. शनिवार को रात करीब 10 बजे फुदनी ने घर आकर बताया कि मां को किसी ने मार दिया है. जब हमलोग उसके घर गये तो देखा कि रस्सी के सहारे उसकी नग्न लाश लटकी हुई मिली. आशंका है कि किसी ने दुष्कर्म कर हत्या कर दी है. हो-हल्ला करने पर कई ग्रामीण जुट गये तथा ग्रामीणों के सहयोग से शव को नीचे उतारा गया.

छह माह पूर्व हो चुकी है पति की मौत : मृतका के पति की मौत 6 माह पूर्व टीबी से हो गयी थी. मृतका की 10 वर्षीय पुत्री फुदनी ने बताया कि मेरी मां देर शाम को काम करके घर लौटी तथा मुङो खाना बनाने को बोल कर काम का पैसा मांगने चली गयी.

कुछ देर के बाद मां आयी तथा खाना खाकर भाई रामचंद्र को गोद में लेकर सो गयी. मैं घर से कुछ दूरी पर हो रहे करमा पर्व के गीत में शामिल होने चली गयी.

गीत गाकर जब लौटी तो देखा कि मां का शव घर के कड़ी में लटका है. शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था तथा खून टपक रहा था. छोटा भाई खाट पर सोया हुआ था. मां को इस हालत में देखकर रोने-चिल्लाने लगी. तब कई ग्रामीणों के जुटने के बाद शव को नीचे उतारा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें