जमशेदपुर/रांची:रविवार को सीसीआर कैंपस में बनाये गये इंट्रीग्रेटेड सर्विलांस एंड रिस्पांस सेंटर (आइएसआरसी) का उदघाटन करते हुए डीजीपी राजीव कुमार ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में कुछ चूक रह गयी थी, जिस वजह से तीसरे चरण में नक्सली घटना हो गयी.
विधानसभा चुनाव में ऐसी घटना न हो, इसके लिए झारखंड पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी. श्री कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि जनता के सहयोग से ही पुलिस को कामयाबी मिल सकती है. गुड़ाबांदा के सिंगपुरा गांव में पन्ना के बिजनेस को लेकर हुई नक्सली घटना के संबंध में डीजीपी ने कहा कि पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर सच्चई का पता लगायेंगे तथा उचित कार्रवाई की जायेगी.
चुनावी ट्रेनिंग आज से रांची में
जमशेदपुर:जिले के छह निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) और हर विधान सभा के एक-एक सहायक निर्वाची पदाधिकारियों (एआरओ) की सोमवार से रांची में विधान सभा चुनाव 2014 की ट्रेनिंग होगी. ट्रेनिंग चार सितंबर तक चलेगी.