रकीबुल की नौकरानी और कुत्ते के लिए भी थी अलग-अलग गाड़ी

रांची:नेशनल शूटर तारा शाहदेव मामले में गिरफ्तार रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल ने बुधवार को पुलिस की पूछताछ में बताया है कि उसकी वार्षिक आय पांच लाख रुपये है, जबकि उसकी मां कौशल रानी की वार्षिक आय तीन लाख रुपये है. हालांकि ऑडिट में उसने तीन लाख रुपये वार्षिक आय का हवाला दिया है. जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 7:07 AM

रांची:नेशनल शूटर तारा शाहदेव मामले में गिरफ्तार रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल ने बुधवार को पुलिस की पूछताछ में बताया है कि उसकी वार्षिक आय पांच लाख रुपये है, जबकि उसकी मां कौशल रानी की वार्षिक आय तीन लाख रुपये है. हालांकि ऑडिट में उसने तीन लाख रुपये वार्षिक आय का हवाला दिया है. जब पुलिस अफसरों ने रंजीत से पूछा कि पांच लाख रुपये उसके पास आते कहां से थे, तब रंजीत ने बताया कि वह कुछ वर्ष से वन विभाग से जुड़ कर काम करता रहा था. वह झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर चुका है. इसी से उसे वार्षिक पांच लाख रुपये की आमदनी होती थी.

रंजीत उर्फ रकीबुल ने अपनी वार्षिक आय बतायी सिर्फ पांच लाख रुपये

रांची:पुलिस अफसरों ने उससे यह भी पूछा कि पांच लाख रुपये वार्षिक आय थी, तो फिर इतनी गाड़ियां कैसे खरीद ली. इस पर रंजीत ने बताया कि वह 36 लाख रुपये का कजर्दार है. 18 लाख रुपये बैंक का उस पर ऋण है. इतनी गाड़ियां क्यों रखी थी? इस सवाल पर रंजीत ने कहा कि गाड़ियां उसने परिवार के सभी सदस्यों के लिए अलग-अलग रखी थी. गाड़ी उसने अपने लिए, पत्नी के लिए, मां के लिए , नौकरानी और कुत्ते के लिए अलग-अलग रखी थी. इस वजह से उसके पास कई गाड़ियां हो गयी. इन सवालों के जवाब के बाद रंजीत ने पुलिस की ओर से पूछे गये किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.

जांच करवा लें

पुलिस ने पूछा कि आपकी वार्षिक आय सिर्फ पांच लाख रुपये थी, तब ब्लेयर अपार्टमेंट स्थित फ्लैट, अशोक विहार स्थित मकान और अशोक नगर स्थित मकान के किराये प्रति माह लगभग एक लाख रुपये खर्च कैसे चुकाते थे? इस पर रंजीत ने पुलिस को जवाब दिया कि उसने अपनी आय की जानकारी दे दी है. आगे जो कुछ भी जानना चाहते हैं आप जांच करवा लें.

Next Article

Exit mobile version