हटिया: नेशनल शूटर तारा शाहदेव गुरुवार को राज्य की शिक्षा और खेल मंत्री गीताश्री उरांव से मिलने प्रोजेक्ट बिल्डिंग स्थित उनके कार्यालय में पहुंची. शिक्षा मंत्री से मुलाकात के दौरान तारा ने कहा कि उसे नौकरी नहीं चाहिए.
यदि राइफल शूटिंग का कोच बनाया जाये, तो वह इस दायित्व को अच्छी तरह से निभा पायेगी. इस पर खेल मंत्री ने कहा कि योग्यता के आधार पर उसकी मांग पर विचार होगा. इसके लिए विभागीय अधिकारियों से बात की जायेगी, उसके बाद कोई फैसला लिया जायेगा.
इस दौरान तारा शाहदेव नें खेल मंत्री से कहा कि फरवरी 2015 में नेशनल गेम केरल में हो रहा है. बहुत ही दुख की बात है कि प्रतियोगिता में झारखंड से किसी भी शूटर को शामिल होने का मौका नहीं मिला है. यह झारखंड के खिलाड़ियों का अपमान है, जबकि झारखंड में 15 शूटर हैं. वहीं कई शूटर राज्य छोड़ कर बाहर चले गये हैं. खेल मंत्री ने भी इस पर दुख जताया कि इस बार झारखंडी खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है. मंत्री ने कहा कि इस मामले में दोषी लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.