कोर्ट से फरार राजस्व कर्मचारी सदर अंचल में हैं कार्यरत
जमुई : जिला व्यवहार न्यायालय से फरार घोषित राजस्व कर्मचारी सदर अंचल कार्यालय में नियमित रूप से कार्य कर रहे हैं. वर्ष 2005 में जमुई प्रखंड क्षेत्र के अरहरा-बरुअट्टा निवासी श्याम मोहन प्रसाद उर्फ बच्चन प्रसाद ने उक्त कर्मचारी पर गलत जमाबंदी कर जाली रसीद काटने तथा धोखाधड़ी करने को लेकर परिवाद संख्या 620 सी […]
जमुई : जिला व्यवहार न्यायालय से फरार घोषित राजस्व कर्मचारी सदर अंचल कार्यालय में नियमित रूप से कार्य कर रहे हैं. वर्ष 2005 में जमुई प्रखंड क्षेत्र के अरहरा-बरुअट्टा निवासी श्याम मोहन प्रसाद उर्फ बच्चन प्रसाद ने उक्त कर्मचारी पर गलत जमाबंदी कर जाली रसीद काटने तथा धोखाधड़ी करने को लेकर परिवाद संख्या 620 सी दायर किया.
वादी द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज व साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय ने एक अगस्त वर्ष 2008 को भारतीय दंड विधि की धारा 420, 468, 466 एवं 467 में नामजद राजस्व कर्मचारी प्रभाकर साह के विरुद्ध संज्ञान लिया. वर्षो मुकदमा चलने के बाद भी नामजद राजस्व कर्मचारी द्वारा न्यायालय में उपस्थित नहीं होने तथा अपने समर्थन में कोई कागजात आदि समर्पित नहीं करने पर न्यायालय द्वारा दो मार्च 2012 को नामजद अभियुक्त के खिलाफ कुर्की-जब्ती करने का आदेश दिया था.
इसके उपरांत न्यायालय द्वारा नामजद मुदालय को फरार करार दिया. कोर्ट द्वारा फरार घोषित किये जाने के बाद भी उक्त राजस्व कर्मचारी आज तक किसी-न-किसी अंचल में कार्य करते रहे हैं. वादी श्याम मोहन प्रसाद द्वारा न्यायालय में दाखिल मामला के मुदालय प्रभाकर साह वर्तमान में सदर अंचल में कार्यरत हैं.
सदर अंचल में पदस्थापित अंचलाधिकारी बिजेंद्र कुमार सिंह बताते हैं कि सदर अंचल में प्रभाकर साह राजस्व कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं. कोर्ट द्वारा निर्गत आदेश की जानकारी हमें नहीं है.