बीजिंग: चीन ने एक रॉकेट सहित दो उपग्रहों का सफलता पूर्वक प्रक्षेपण किया. यह प्रक्षेपण गोबी मरुस्थल के उत्तर पश्चिम में स्थित जिउकुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से किया गया. उपग्रह चुआंगजिंग-1-04 को जलविज्ञान, मौसम, बिजली और आपदा से राहत से संबंधित जानकारी प्राप्त करने और आंकडा संकलन के लिए डिजाइन किया गया है.
चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरा एक स्मार्ट उपग्रह है जिसे मल्टीमीडिया दूरसंचार प्रयोगों के लिए डिजाइन किया गया है. प्रक्षेपण केंद्र ने बताया कि दोनों उपग्रह लॉन्ग मार्च-2 डी व्हीकल के माध्यम से अपने पूर्व निर्धारित कक्षाओं में पहुंच गए हैं. यह प्रक्षेपण लॉन्ग मार्च रॉकेट परिवार के 192वें अभियान है.