आश्चर्यजनक: महिला के पेट से निकली तीन बच्चेदानी
पटना/पालीगंज: पालीगंज में धरहरा मोड़ स्थित नर्सिग होम में रविवार को एक 42 वर्षीय महिला का ऑपरेशन कर उसके पेट से एक साथ जुड़ी तीन बच्चेदानी निकाली गयी. डॉक्टरी जगत में किसी महिला के पेट में तीन बच्चेदानी होने को लेकर काफी आश्चर्य जताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अरवल जिला के रोजा पर […]
पटना/पालीगंज: पालीगंज में धरहरा मोड़ स्थित नर्सिग होम में रविवार को एक 42 वर्षीय महिला का ऑपरेशन कर उसके पेट से एक साथ जुड़ी तीन बच्चेदानी निकाली गयी. डॉक्टरी जगत में किसी महिला के पेट में तीन बच्चेदानी होने को लेकर काफी आश्चर्य जताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक अरवल जिला के रोजा पर निवासी इंदू देवी शुक्रवार को पेट में दर्द व अनियमित मासिक की शिकायत के बाद पोपुलर नर्सिग होम में भरती कराया गया था. रविवार को डॉ मिथिलेश, डॉ कुसुम सिन्हा व डॉ सीएस पांडेय की टीम ने उनका सफल ऑपरेशन कर बच्चेदानी निकाली. डॉ मिथिलेश ने बताया कि जांच में तीन बच्चेदानी होने की बात सामने आयी, जिसे ऑपरेशन कर निकाला गया.
महिला के 20 साल और 25 साल के दो बड़े बेटे हैं. पति अरवल में ही पट्टा पर खेत लेकर काम करते हैं जबकि महिला गृहणी हैं. रेफरल अस्पताल, पालीगंज के प्रभारी डॉ अजरुन प्रसाद साहू ने बताया कि एक महिला को तीन बच्चेदानी हैरत करनेवाली खबर है.
पहली बार सामने आया है ऐसा मामला
कुर्जी अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मीना सामंत ने बताया कि किसी महिला के पेट से तीन बच्चेदानी निकलने की बात पहली बार सामने आयी है. बाइ डिफॉल्ट कुछ महिलाओं में दो बच्चेदानी निकलती रही है. हालांकि यह अलग-अलग नहीं होता, बल्कि एक साथ जुड़ा रहता है जिसमें दो पॉकेट होते हैं. मगर उसका साइज नॉर्मल नहीं होता. एक बड़ा एक छोटा हो सकता है. बच्चेदानी की संख्या अधिक होने पर गर्भधारण में दिक्कत होती है. अगर गर्भ है तो उसके विकास में दिक्कत होती है. उसका सही ढंग से ग्रोथ नहीं हो पाता. मिस गैरेज होने की संभावना भी बनी रहती है.