महिलाओं को गूगल देगा ट्रेनिंग

भोपाल : गूगल ने मध्यप्रदेश की पांच लाख महिलाओं में डिजिटल साक्षरता और सूचना प्रौद्योगिकी क्षमता बढ़ाने के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव दिया है. एक आधिकारिक में कहा गया है, मध्यप्रदेश की महिलाओं में इंटरनेट के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए गूगल राज्य की पांच लाख महिलाओं को डिजिटल साक्षरता और आइटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2014 7:13 AM

भोपाल : गूगल ने मध्यप्रदेश की पांच लाख महिलाओं में डिजिटल साक्षरता और सूचना प्रौद्योगिकी क्षमता बढ़ाने के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव दिया है. एक आधिकारिक में कहा गया है, मध्यप्रदेश की महिलाओं में इंटरनेट के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए गूगल राज्य की पांच लाख महिलाओं को डिजिटल साक्षरता और आइटी क्षमतावर्धन के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण देगा.

इस संबंध में गूगल कंपनी की ओर से प्रदेश सरकार को एक प्रस्ताव प्राप्त हुआ है. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में समस्त संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. गूगल कंपनी के प्रस्ताव का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं में इंटरनेट के उपयोग को बढ़ावा देना है.
यह प्रशिक्षण हिंदी और अंगरेजी भाषा में दिया जायेगा. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार प्रशिक्षण शासकीय हायर सेकेंडरी कक्षाओं की छात्राओं और शिक्षिकाओं के लिए होगा. प्रशिक्षण टीम द्वारा एक समय में 200 छात्राओं और शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version