22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान में बाढ से 200 की मौत,प्रधानमंत्री ने किया हवाई सर्वेक्षण

इस्लामाबाद:पाकिस्तान में पिछले चार दिन में हुयी जबरदस्त बारिश और बाढ से बड़ी मात्रा में जान-माल की हानि हुई है. वर्षाजनित हादसों में करीब 200 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारियों ने आज बताया कि पिछले सप्ताह शुरु हुयी बारिश पंजाब और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सप्ताहांत जक जारी रही जिससे चेनाब नदी में […]

इस्लामाबाद:पाकिस्तान में पिछले चार दिन में हुयी जबरदस्त बारिश और बाढ से बड़ी मात्रा में जान-माल की हानि हुई है. वर्षाजनित हादसों में करीब 200 लोगों की मौत हो चुकी है.

अधिकारियों ने आज बताया कि पिछले सप्ताह शुरु हुयी बारिश पंजाब और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सप्ताहांत जक जारी रही जिससे चेनाब नदी में बाढ आ गयी. गुजरात, गुजरांवाला और सियालकोट जिले बाढ से प्रभावित हुए हैं.
मानसून की भारी बारिश से पाकिस्तान के सबसे बडे प्रांत पंजाब में बडी मात्रा में उपजाउ भूमि प्रभावित हुयी है. प्रशासन नुकसान कम करने और फंसे हुए लोगों को बचाने में जुटा हुआ है.
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने कहा है कि समूचे पाकिस्तान में बाढ और वर्षा जनित घटनाओं में 193 लोगों की मौत हो गयी और 364 लोग घायल हो गए हैं.
चेनाब में बाढ के कारण खानकी, मराला, कादिराबाद बैरेज जलमग्न है. बाढ से हाफिजाबाद शहर पर भी खतरा मंडरा रहा है. एनडीएमए ने कहा है कि अब तक 556 गांव प्रभावित हुए हैं जिसमें से सबसे ज्यादा गुजरांवाला और सियालकोट में है. हजारों लोग फंसे हुए हैं और घर पानी में डूबा हुआ है. कई मवेशी पानी में बह गए.
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बाढ प्रभावित सियालकोट का हवाई सर्वेक्षण किया और बचाव तथा राहत अभियान तेज करने को कहा. एनडीएमए ने सिंध के गुड्डु शहर में 13 से 14 सितंबर के बीच और सुक्कूर में 15 सितंबर को बाढ के प्रति आगाह किया है.
सिंध प्रांत में प्रवेश करने से पहले पंजाब की पांच नदियां पंजनाद में सिंधु नदी में मिलती है. टीवी फुटेज में दिखता है कि लोग पानी में डूबे घरों की छत पर फंसे हुए है. तेज धारा में मवेशी बहते हुए नजर आए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें