राज्यपाल ने एसएसपी को किया तलब, मंत्रियों की ली जानकारी
रांची: राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने सोमवार को रांची के सीनियर एसपी प्रभात कुमार को राजभवन तलब किया. जानकारी के अनुसार राज्यपाल ने एसएसपी से तारा शाहदेव प्रकरण में राज्य के दो मंत्री सुरेश पासवान व हाजी हुसैन अंसारी का नाम सामने आने के बारे में विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने राजभवन के एक अधिकारी पर […]
रांची: राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने सोमवार को रांची के सीनियर एसपी प्रभात कुमार को राजभवन तलब किया. जानकारी के अनुसार राज्यपाल ने एसएसपी से तारा शाहदेव प्रकरण में राज्य के दो मंत्री सुरेश पासवान व हाजी हुसैन अंसारी का नाम सामने आने के बारे में विस्तृत जानकारी ली.
उन्होंने राजभवन के एक अधिकारी पर भी उठ रही अंगुली और अब तक की जांच प्रगति के बारे में जानकारी ली. समझा जाता है कि अलग-अलग प्रकरण में राज्य के तीन मंत्रियों का नाम सामने आने के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गयी है. राज्यपाल इस पर गंभीर हैं. इधर, राज्यपाल से डीवीसी के चेयरमैन सहित रामेश्वर उरांव ने भी अलग-अलग समय में मुलाकात की.