सउदी अरब में पाक नागरिक समेत दो का सिर कलम

रियाद: सउदी अरब में हत्या के दोषी पाकिस्तानी नागरिक का आज सिर कलम कर दिया गया. पाक नागरिक के अलावे सउदी अरब के एक नागरिक का भी सिर कलम किया गया. दोनों पर मादक पदार्थों की तस्करी के लिए दोषी ठहराया गया था. सरकारी समाचार एजेंसी एसपीए ने गृह मंत्रालय के हवाले से कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2014 9:32 PM

रियाद: सउदी अरब में हत्या के दोषी पाकिस्तानी नागरिक का आज सिर कलम कर दिया गया. पाक नागरिक के अलावे सउदी अरब के एक नागरिक का भी सिर कलम किया गया. दोनों पर मादक पदार्थों की तस्करी के लिए दोषी ठहराया गया था.

सरकारी समाचार एजेंसी एसपीए ने गृह मंत्रालय के हवाले से कहा कि सउदी बंदर खालफ अल एंजी को एक विवाद के दौरान एक व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या करने का दोषी पाया गया था. उत्तरी हाइल क्षेत्र में आज उसका सिर कलम कर दिया गया.

वहीं मंत्रालय ने एक अलग बयान में कहा कि ईस्टर्न प्रोविंस के खुबार शहर में पाकिस्तानी नागरिक कामरान गुलाम अब्बास का सिर कलम कर दिया गया. उसे भारी मात्रा में हेरोइन की तस्करी का दोषी पाया गया था. आज की घटनाओं के साथ इस साल सउदी अरब में अब तक 48 लोगों को मृत्युदंड दिया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version