पश्चिमी अफ्रीका में इबोला से 2300 लोगों की मौत
जिनेवा: इबोला से विश्व के कई देश प्रभावित हैं. इबोला ने कई लोगों को अपने चपेट ले लिया है. इस महामारी से भारत भी अछूता नहीं रहा है. इधर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि पश्चिमी अफ्रीका में महामारी इबोला से करीब 23 सौ लोगों की मौत हुई है. इसमें से तकरीबन आधे लोगों […]
जिनेवा: इबोला से विश्व के कई देश प्रभावित हैं. इबोला ने कई लोगों को अपने चपेट ले लिया है. इस महामारी से भारत भी अछूता नहीं रहा है. इधर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि पश्चिमी अफ्रीका में महामारी इबोला से करीब 23 सौ लोगों की मौत हुई है. इसमें से तकरीबन आधे लोगों की मौत एक महीने से कम वक्त में हुई है.
संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि 6 सितंबर तक गिनी, सियरा लियोन और लाइबेरिया में 4269 मामले सामने आये हैं जिनमें से 2288 लोगों की मौत हुई है. एजेंसी ने बताया कि इसमें से पिछले 21 दिनों में 47 प्रतिशत मौतें हुई हैं और 49 प्रतिशत मामले सामने आये हैं.