‘आप’ ने दोहराई विधानसभा भंग करने की मांग

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने नई दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात कर उन्हें विधानसभा भंग करने की सिफारिश करने को कहा है. मंगलवार को आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने नजीब जंग पर भारतीय जनता पार्टी के लिए बैटिंग करने का आरोप लगाया था. राजनीतिक हलकों में अटकलें लगाई जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2014 12:35 PM

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने नई दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात कर उन्हें विधानसभा भंग करने की सिफारिश करने को कहा है.

मंगलवार को आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने नजीब जंग पर भारतीय जनता पार्टी के लिए बैटिंग करने का आरोप लगाया था.

राजनीतिक हलकों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में सरकार बनाने के प्रयास कर सकती है.

लेकिन आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भरोसा जताया है कि राज्यपाल अपनी राय बदलेंगे.

राज्यपाल से मुलाकात के बाद मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, "हमने उप राज्यपाल को बताया है कि किस तरह से विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिश चल रही है. उन्हें बंधक बनाने तक की कोशिश हुई है. ऐसे में हमें उम्मीद है कि राज्यपाल की राय बदलेगी."

हालाँकि भाजपा ने ‘आप’ के आरोपों को निराधार बताते हुए सिरे से ख़ारिज किया है.

राष्ट्रपति से भी अपील

हालांकि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा है कि वे इस मुद्दे को राष्ट्रपति के संज्ञान में भी लाएंगे.

इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर चल रहे गतिरोध पर आम आदमी पार्टी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 10 अक्टूबर तक सुनवाई टाल दी.

दिल्ली में 17 फरवरी, 2014 से राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version