ऑस्कर पिस्टोरियस के मुक़दमे में फ़ैसला आज

दक्षिण अफ़्रीक़ी पैरा एथलीट ऑस्कर पिस्टोरियस पर चल रहे हत्या के मुक़दमें के जज थोकोसाइल मासीपा गुरूवार को फ़ैसला सुनाएंगे. अगर पिस्टोरियस पूर्वनियोजित हत्या के दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 25 साल की सज़ा हो सकती है. पिस्टोरियस पर 29 साल की अपनी महिला मित्र रीवा स्टीनकैंप की पिछले साल वेलेंटाइन डे के दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2014 10:28 AM

दक्षिण अफ़्रीक़ी पैरा एथलीट ऑस्कर पिस्टोरियस पर चल रहे हत्या के मुक़दमें के जज थोकोसाइल मासीपा गुरूवार को फ़ैसला सुनाएंगे.

अगर पिस्टोरियस पूर्वनियोजित हत्या के दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 25 साल की सज़ा हो सकती है.

पिस्टोरियस पर 29 साल की अपनी महिला मित्र रीवा स्टीनकैंप की पिछले साल वेलेंटाइन डे के दिन पूर्वनियोजित हत्या का आरोप है, हालांकि वो इन आरोपों से इनकार करते रहे हैं.

उनका कहना है कि किसी बाहरी व्यक्ति का आभास होने पर उन्होंने गोली चलाई थी.

पिस्टोरियस का दोष

सार्वजनिक स्थान पर गोली चलाने के दो मामलों और ग़ैरक़ानूनी रूप से हथियार रखने के अलावा कुछ अन्य मामलों में पिस्टोरियस का दोष साबित नहीं हुआ है.

पिछले महीने उनके वकील बैरी रॉक्स ने अंतिम बहस में कहा था कि पिस्टोरियस को एक रेस्टोरेंट में ग़लती से गोली चलाने का दोषी पाया जा सकता है. इसके लिए उन्हें अधिकतम पांच साल की सज़ा हो सकती है.

क़ानून के जानकारों का मानना है कि पिस्टोरियस का बरी होना असंभव है. यह मुक़दमा इस साल तीन मार्च को शुरू हुआ. इस दौरान 37 लोगों ने गवाही दी. मुक़दमे की कार्यवाही का टीवी पर सीधा प्रसारण किया गया. इसने दुनिया भर में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.

पिस्टोरियस ने लंदन में 2012 में आयोजित पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीता था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version