न्यूयार्क:भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत का इंतजार है. मोदी के सम्मान में यहां 28 सितम्बर को सार्वजनिक स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में पूरे अमेरिका से भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हिस्सा लेने आएंगे.
Advertisement
भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों को मोदी के स्वागत का इंतजार
न्यूयार्क:भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत का इंतजार है. मोदी के सम्मान में यहां 28 सितम्बर को सार्वजनिक स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में पूरे अमेरिका से भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हिस्सा लेने आएंगे. न्यूयार्क के मेडिसन स्क्वायर गार्डेन में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की मेजबानी […]
न्यूयार्क के मेडिसन स्क्वायर गार्डेन में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की मेजबानी हाल में गठित इंडियन अमेरिकन कम्युनिटी फाउंडेशन (आईएसीएफ) 400 से अधिक अन्य सामुदायिक संगठनों के साथ मिलकर कर रहा है. इस कार्यक्रम में करीब 20 हजार लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.
आईएसीएफ के प्रवक्ता आनंद शाह ने कहा कि इस कार्यक्रम को मिलने वाली अभूतपूर्व प्रतिक्रिया से पता चलता है कि भारतीय समुदाय के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है.
उन्होंने कहा, मेरिका में किसी भारतीय प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के लिए यह सबसे बडा जमावडा होगा. मेडिसन स्क्वायर गार्डेन आने वाले लोगों की विविधता इस बात का संकेत है कि भारतीय अमेरिकी समुदाय को उनके नेतृत्व में महत्वपूर्ण उम्मीद नजर आ रही है. इसके साथ ही उसे विश्व की सबसे पुरानी और सबसे बडे लोकतंत्रों के बीच मजबूत संबंध के लिए एक उपयुक्त अवसर दिख रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement