रांची : पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन जितेंद्र सिंह और सूरज हेगड़े शनिवार को झारखंड आयेंगे. वह पार्टी नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंथन करेंगे.
पार्टी के जिलाध्यक्ष व प्रखंड अध्यक्षों के साथ संभावित उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग भी की जायेगी. श्री सिंह विधानसभावार संभावित दावेदारों की जमीनी हकीकत का पता लगायेंगे. मीडिया सदस्य लाल किशोर नाथ शाहदेव ने बताया कि बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत और विधायक दल के नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह भी मौजूद रहेंगे. 13 सितंबर को श्री सिंह दो अलग-अलग सत्रों में जिलाध्यक्षों के साथ बैठक भी करेंगे.