बाबूलाल के समर्थन में झाविमो ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

रांची:झाविमो की महानगर कमेटी द्वारा विधानसभा चुनाव में बाबूलाल मरांडी को समर्थन देने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. कहो दिल से बाबूलाल फिर से, के नारे के साथ झाविमो कार्यकर्ताओं ने अपर बाजार मंडल, चुटिया मंडल, लोअर बाजार मंडल और कांटा टोली मंडल में पदयात्र कर लोगों से समर्थन में हस्ताक्षर लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2014 8:30 AM

रांची:झाविमो की महानगर कमेटी द्वारा विधानसभा चुनाव में बाबूलाल मरांडी को समर्थन देने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. कहो दिल से बाबूलाल फिर से, के नारे के साथ झाविमो कार्यकर्ताओं ने अपर बाजार मंडल, चुटिया मंडल, लोअर बाजार मंडल और कांटा टोली मंडल में पदयात्र कर लोगों से समर्थन में हस्ताक्षर लिया.

कई जगहों पर नुक्कड़ सभा आयोजित की गयी. कार्यक्रम में राजीव रंजन प्रसाद, राजीव रंजन मिश्र, आदित्य मोनू, माइन अंसारी, सुनील गुप्ता, मुजीबी कुरैशी, सत्येंद्र वर्मा, विक्रांत, तबरेज आलम, सत्येंद्र रजक, दिवस महतो, विक्रम पांडेय, प्रदीप कुजूर, ललित वर्मा सहित कई लोगों ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version