पाकिस्तान में बम विस्फोट में तीन की मौत
कराची : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आज बम विस्फोट होने से एक सैनिक सहित कम से कम तीन लोग मारे गये और 20 से ज्यादा लोग जख्मी हो गये. प्रांत की राजधानी क्वेटा के उपनगर में रिमोट संचालित बम विस्फोट में मारे गये लोगों में फ्रंटियर कोर (एफसी) का भी एक सैनिक है. […]
कराची : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आज बम विस्फोट होने से एक सैनिक सहित कम से कम तीन लोग मारे गये और 20 से ज्यादा लोग जख्मी हो गये.
प्रांत की राजधानी क्वेटा के उपनगर में रिमोट संचालित बम विस्फोट में मारे गये लोगों में फ्रंटियर कोर (एफसी) का भी एक सैनिक है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले का निशाना एफसी का काफिला था. उन्होंने कहा, दो नागरिक और एक एफसी सैनिक मारे गए जबकि तीन सैनिकों सहित 22 लोग घायल हो गये.
पीडितों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया जहां आपात स्थिति लागू की गयी है. हमले की किसी ने भी अब तक जिम्मेदारी नहीं ली है. इलाके में बलूच राष्ट्रवादी सक्रिय हैं और वे अक्सर सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हैं.