14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगेंद्र साव से होगी पूछताछ, बन्ना गुप्ता बन सकते हैं मंत्री

पुलिस टीम गठित रांची : उग्रवादी संगठन बनाने, आर्म्स देने व हत्या की सुपारी देने के मामले में हजारीबाग पुलिस पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से पूछताछ करेगी. श्री साव ने शुक्रवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था पूछताछ के लिए पुलिस की टीम बनायी गयी है. बड़कागांव इंस्पेक्टर के नेतृत्व में बनी टीम […]

पुलिस टीम गठित
रांची : उग्रवादी संगठन बनाने, आर्म्स देने व हत्या की सुपारी देने के मामले में हजारीबाग पुलिस पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से पूछताछ करेगी. श्री साव ने शुक्रवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था पूछताछ के लिए पुलिस की टीम बनायी गयी है. बड़कागांव इंस्पेक्टर के नेतृत्व में बनी टीम में चार पुलिस पदाधिकारी हैं.
गिद्दी थाने में दर्ज मामले (कांड -48/2014) में श्री साव से पूछताछ की जायेगी. इस बीच हजारीबाग पुलिस ने योगेंद्र साव के भाई व साले की तलाश तेज कर दी है. उन दोनों से भी पूछताछ की जायेगी. पूर्व मंत्री से पूछताछ के लिए हजारीबाग पुलिस ने प्रश्नावली तैयार कर ली है.
उग्रवादी सरगना ने किया था खुलासा : गिद्दी पुलिस ने गत एक सितंबर को झारखंड टाइगर ग्रुप के सरगना राजकुमार गुप्ता समेत पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया था. राजकुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया था कि इस उग्रवादी संगठन का गठन मंत्री योगेंद्र साव ने किया था. संगठन चलाने के लिए उन्होंने हथियार और रुपये भी दिये थे.
यह भी बताया कि योगेंद्र साव ने टंडवा के उप प्रमुख व ट्रांसपोर्टर बबलू मुंडा की हत्या करने के लिए उसे पांच लाख की सुपारी दी थी. राजकुमार गुप्ता ने कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दिये बयान में यह भी बताया था कि योगेंद्र साव के कहने पर उसने गिद्दी स्पंज आयरन फैक्टरी के मालिक को फोन कर कारखाना बंद करने को कहा था.
राज्यपाल ने योगेंद्र साव का इस्तीफा मंजूर किया
रांची : राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने मंत्री योगेंद्र साव का इस्तीफा शनिवार को मंजूर कर लिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्री योगेंद्र साव द्वारा दिये गये इस्तीफे को शुक्रवार की रात ही मंजूर कर राज्यपाल के पास इसकी अनुशंसा कर दी थी. हेमंत सरकार में यह तीसरा मौका है, जब इस सरकार के कार्यकाल के बीच में तीन मंत्रियों ने इस्तीफा दिया. इससे पूर्व ददई दुबे व साइमन मरांडी ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था.
बन्ना गुप्ता बन सकते हैं मंत्री
रांची : योगेंद्र साव के इस्तीफे के बाद कांग्रेस कोटे के एक मंत्री का पद रिक्त हो गया है. योगेंद्र की जगह कौन लेगा, इसे लेकर कांग्रेस में चर्चा है. वहीं कांग्रेस में भी इसे लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है. मुख्यमंत्री के सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस जिनका नाम देगी, उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलायी जायेगी. चूंकि कांग्रेस कोटा का मंत्री पद खाली हुआ है. अत: नये मंत्री भी कांग्रेस के ही होंगे.
कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि योगेंद्र साव वैश्य समुदाय से है. उनके इस्तीफे के बाद पार्टी का प्रयास होगा कि वैश्य कोटे के ही किसी एक विधायक को मंत्री बनाया जाये. श्री साव के बाद बन्ना गुप्ता ही वैश्य समुदाय से आते हैं. यही वजह है कि श्री गुप्ता की संभावना सबसे अधिक है. आलाकमान की झंडी का इंतजार है. सोमवार को बीके हरिप्रसाद रांची आ रहे हैं. उसी दिन तय होगा कि कौन मंत्री बनेगा. इधर बन्ना गुप्ता के समर्थक लगातार पार्टी के शीर्ष नेताओं के पास जा रहे हैं.
कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि विधायक राजेश रंजन के नाम पर भी चर्चा चल रही है. वह संताल-परगना क्षेत्र से हैं. इस वजह से मंत्रिमंडल में उन्हें स्थान मिल सकता है. हालांकि राजेश रंजन पर राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप है. इसे लेकर भी कांग्रेस में पसोपेश की स्थिति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें