नर्स आंटी, आपकी हड़ताल ने मुझसे मेरे पापा को छीन लिया
पीएमसीएच में संविदा पर काम करनेवाली नर्सो के हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल में इलाज की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. शनिवार को उचित इलाज नहीं होने से मोतिहारी के मंसूर आलम की मौत हो गयी. वह पांच दिनों से इमरजेंसी में भरती था. उसके भाई ने बताया कि शुक्रवार से नर्सो […]
पीएमसीएच में संविदा पर काम करनेवाली नर्सो के हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल में इलाज की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. शनिवार को उचित इलाज नहीं होने से मोतिहारी के मंसूर आलम की मौत हो गयी. वह पांच दिनों से इमरजेंसी में भरती था. उसके भाई ने बताया कि शुक्रवार से नर्सो की हड़ताल के बाद मेरे भाई को स्वीपर सूई लगा रहे थे. जब हमने इसका विरोध किया, तो कहा गया है हड़ताल के कारण यह समस्या है. उधर, एनएमसीएच में भी संविदा पर कार्यरत नर्सो ने शनिवार को कार्य का बहिष्कार किया.