7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटिश नागरिक की हत्या का वीडियो जारी

लंदन: आईएस (इस्‍लामिक स्‍टेट) ने ब्रिटेन के एक नागरिक का सिर कलम कर दिया है. आतंकियों ने सिर कलम करते हुए वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में ब्रिटेन के नागरिक डेविड हेंस का सिर कलम करते हुए दिखाया गया है.ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन ने हत्या के इस कृत्य को दुर्भावना से प्रेरित कृत्य करार […]

लंदन: आईएस (इस्‍लामिक स्‍टेट) ने ब्रिटेन के एक नागरिक का सिर कलम कर दिया है. आतंकियों ने सिर कलम करते हुए वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में ब्रिटेन के नागरिक डेविड हेंस का सिर कलम करते हुए दिखाया गया है.ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन ने हत्या के इस कृत्य को दुर्भावना से प्रेरित कृत्य करार दिया. विदेश विभाग ने बताया कि वे हेन्ज के परिवार को हर संभव सहयोग दे रहे हैं.

कैमरुन ने कल एक बयान में हेन्ज की मृत्यु की पुष्टि की. इससे पहले ब्रिटेन के विदेश विभाग ने बताया कि वे वीडियो की प्रामाणिकता की जांच पर काम कर रहे हैं. हेन्ज पश्चिमी देश के तीसरे नागरिक हैं जिनका हाल के सप्ताह में इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा सर कलम किया गया. इस्लामिक स्टेट समूह ने सीरिया और इराक के बड़े भूभाग पर कब्जा कर रखा है.

कैमरुन ने कहा, किसी निर्दोष सहायता कर्मी की यह एक घृणित और भयावह हत्या है. यह पूर्ण रुप से दुर्भावना से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि हेन्ज के परिवार के प्रति सहानुभूति है जिन्होंने अग्निपरीक्षा की इस घड़ी में अद्भुत साहस और धैर्य का परिचय दिया है.

कैमरुन ने कहा, इन हत्यारों को पकड़ने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाकर खड़ा करने के लिए हम अपनी सारी उर्जा लगा देंगे और इसमें चाहे जितना भी लंबा वक्त लगे हम इसके लिए सबकुछ करेंगे. कैमरुन अपने आवास 10 डाउनिंग स्टरीट पर मध्यरात्रि के बाद पहुंचे और आज सुबह उनके द्वारा सरकार की आपात बैठक बुलाए जाने की संभावना है.

यह वीडियो हेन्ज के परिवार द्वारा शुक्रवार को एक सार्वजनिक याचिका जारी किए जाने के बाद सामने आया है. याचिका में हेन्ज के परिवार ने हेन्ज के अपहरणकर्ताओं से उनसे संपर्क करने की गुहार की थी.

https://www.youtube.com/watch?v=3nV2xE672w0

आईएस ने देर रात वीडियो जारी करते हुए कहा कि उसके खिलाफ (आईएस) अमेरिका से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने हाथ मिलाया है उसी का परिणाम है. गौरतलब हो कि डेविड को पिछले ही साल आईएस के आतंकियों ने अगवा कर लिया था.
इधर वीडियो जारी होने से एक दिन पहले ही डेविड के घर वालों ने आईएस से डेविड की जान न लेने की गुहार लगायी थी. वीडियो जारी होने के बाद से परिवार में शोक का माहौल है. बताते चलें कि इससे पहले भी आईएस ने दो अमेरिकी पत्रकारों का सिर कलम वाला वीडियो जारी कर सनसनी फैला दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें