मोदी के सुधार कार्यक्रमों की चीन ने की तारीफ
दुशान्बे : चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की भारत यात्रा से पहले चीन ने भारत में ‘कार्य कुशलता’ पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास को प्रोत्साहन के लिए हालिया सुधारों का स्वागत किया है. चीन ने कहा कि वह विकास और समृद्धि के लिए भारत के साथ कदम से कदम बढ़ाने को […]
दुशान्बे : चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की भारत यात्रा से पहले चीन ने भारत में ‘कार्य कुशलता’ पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास को प्रोत्साहन के लिए हालिया सुधारों का स्वागत किया है. चीन ने कहा कि वह विकास और समृद्धि के लिए भारत के साथ कदम से कदम बढ़ाने को तैयार है.
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि चीन शी की भारत यात्रा के दौरान भारत में बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश की परियोजनाओं पर दस्तखत के लिए पूरी तरह तैयार है. इनमें औद्योगिक पार्क व रेलवे नेटवर्क शामिल हैं. उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस यात्रा से द्विपक्षीय संबंध एक नए स्तर पर पहुंच सकेंगे. चीनी विदेश मंत्री यी ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से हम सुधार चाहते हैं. भारत में आर्थिक सुधार हमारे हित में हैं. हम कह सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी सुधारों को आगे बढ़ा रहे हैं. यदि आप मुझसे किसी एक क्षेत्र के बारे में पूछेंगे तो मैं यही उम्मीद करुंगा कि आप अपनी कार्यकुशलता बढाएं.
चीन का विदेशी मुद्रा भंडार दुनिया में सबसे अधिक है. मार्च में यह 3,950 अरब डालर थी. चीन का इरादा अगले पांच साल में दूसरे देशोंमें 500 अरब डालर का निवेश करने का है. इसका एक हिस्सा भारत में निवेश किया जा सकता है. 60 वर्षीय शी ने भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध बढाने के स्पष्ट संकेत दिए हैं. वह अपनी भारत यात्राा के दौरान भारत के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में चीनी निवेश की कई बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं.