मदरसों में ‘आतंकवाद की शिक्षा’: साक्षी महाराज

योगी आदित्यनाथ के बाद भारतीय जनता पार्टी के एक अन्य सांसद साक्षी महाराज ने अल्पसंख्यक समुदाय के ख़िलाफ़ विवादास्पद बयान दिया है. उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि ‘मदरसे में आतंकवाद की शिक्षा दी जाती है.’ उन्होंने कहा, "आप एक भी मदरसा बताइए जहां 15 अगस्त और 26 जनवरी को तिरंगा फहराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2014 10:58 AM
undefined
मदरसों में 'आतंकवाद की शिक्षा': साक्षी महाराज 3

योगी आदित्यनाथ के बाद भारतीय जनता पार्टी के एक अन्य सांसद साक्षी महाराज ने अल्पसंख्यक समुदाय के ख़िलाफ़ विवादास्पद बयान दिया है.

उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि ‘मदरसे में आतंकवाद की शिक्षा दी जाती है.’

उन्होंने कहा, "आप एक भी मदरसा बताइए जहां 15 अगस्त और 26 जनवरी को तिरंगा फहराया जाता है."

साक्षी महाराज के मुताबिक हर मदरसे को सरकार की ओर से अनुदान मिलता है, लेकिन वहां राष्ट्रीयता के बारे नहीं पढ़ाया जाता.

विपक्ष का विरोध

हाल में भारतीय जनता पार्टी के सांसद योगी आदित्यनाथ पर विवादास्पद बयान देने के लिए चुनाव आयोग ने मामला दर्ज किया था.

साक्षी महाराज के बयान के बाद विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर ले रहे हैं.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के मुताबिक़ साक्षी महाराज का बयान समुदायों को बांटने वाला है.

मदरसों में 'आतंकवाद की शिक्षा': साक्षी महाराज 4

वहीं कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version