12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पर दबाव डालने का आरोप, इमरान के खिलाफ मामला दर्ज

इस्लामाबाद:पाकिस्तान में सियासी सरगर्मी थमने का नाम नहीं ले रही है. विपक्षी नेता एवं पाकिस्तान तहरीक-ए-पाकिस्तान प्रमुख इमरान खान के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. उन पर दफा 144 का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किए गए पार्टी कार्यकर्ताओं को छुडाने के लिए पुलिस पर दबाव डालने का आरोप है. पुलिस प्रवक्ता नईम अहमद ने बताया, […]

इस्लामाबाद:पाकिस्तान में सियासी सरगर्मी थमने का नाम नहीं ले रही है. विपक्षी नेता एवं पाकिस्तान तहरीक-ए-पाकिस्तान प्रमुख इमरान खान के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. उन पर दफा 144 का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किए गए पार्टी कार्यकर्ताओं को छुडाने के लिए पुलिस पर दबाव डालने का आरोप है.

पुलिस प्रवक्ता नईम अहमद ने बताया, हमने पुलिस के काम में दखल डालने और कैदियों को जबरन रिहा कराने के सिलसिले में इमरान के खिलाफ बानी गाला पुलिस थाना में एक मामला दर्ज किया है. क्रिकेट से सियासत में कदम रखने वाले खान कल अपने घर से निकल रहे थे तभी उन्होंने देखा कि उनके 15 समर्थकों को नजदीकी पुलिस थाने में स्थानांतरित किया जा रहा है.

खान को देख कर उनके कार्यकर्ताओं ने मदद की गुहार लगाई. इस पर खान ने पुलिस वाहनों को रुकवाया और उन्हें अपने समर्थकों को रिहा करने के लिए मजबूर किया.

प्रवक्ता ने बताया कि खान के समर्थकों को राजधानी में लगे दफा 144 के उल्लंघन के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. राष्ट्रीय राजधानी में आगमन के बाद खान के खिलाफ कई आपराधिक मामले लगाए जा चुके हैं.

बहरहाल, खान को अभी तक किसी भी मामले में गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस की योजना प्रदर्शन खत्म होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई करने की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें