22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस : जीतेंद्र की चली, तो कई विधायकों का कटेगा टिकट

रांची : कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन जितेंद्र सिंह झारखंड से कांग्रेस के कैडर, नेताओं और पदाधिकारियों का फीड बैक ले कर लौट गये हैं. कांग्रेस में राहुल गांधी की टीम के खास जितेंद्र सिंह की चली, तो झारखंड में कांग्रेस का स्वरूप बदलेगा. श्री सिंह ने सबकी सुनी और अब वह आला कमान को […]

रांची : कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन जितेंद्र सिंह झारखंड से कांग्रेस के कैडर, नेताओं और पदाधिकारियों का फीड बैक ले कर लौट गये हैं. कांग्रेस में राहुल गांधी की टीम के खास जितेंद्र सिंह की चली, तो झारखंड में कांग्रेस का स्वरूप बदलेगा. श्री सिंह ने सबकी सुनी और अब वह आला कमान को सुनायेंगे. दो दिनों तक श्री सिंह ने सैकड़ों कार्यकर्ता से बात की.

सबकी भावना और दावेदारी को ध्यान से सुना. उधर कांग्रेस का सर्वे और पिछले दिनों आला कमान से भेजे गये फैसिलिटेटर की रिपोर्ट चौंकाने वाले हैं. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार सीटिंग सीट में कई जगहों पर जीत पर आफत है. फैसिलिटेटरों ने जिलावार घूम कर जो रिपोर्ट बनायी है, उस पर काम हुआ, तो कई विधायकों के टिकट कटेंगे. 12 सीटिंग सीट पर भी पार्टी को बेहतर उम्मीदवार की खोज है.

दो-चार विधायक छोड़ दें, तो कई जगह नये चेहरे को मौका मिल सकता है. स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन के तेवर से भी साफ था कि वह किसी तरह के समझौते के मूड में नहीं है. राज्य चुनाव अभियान समिति ने स्क्रीनिंग कमेटी को सीटिंग सीट पर कोई नाम नहीं भेजा था. वहीं स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन ने सभी सीटों की समीक्षा की. विधायकों की सीट से भी आये पार्टी नेताओं की बात सुनी. सभी 81 सीटों पर आला कमान को रिपोर्ट देंगे.

* इस बार बदला है तरीका

कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के काम करने का तरीका इस बार बदल गया. केंद्रीय नेतृत्व के बनाये स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दिल्ली में चंद नेताओं के साथ होती थी. राज्य से भेज गये नाम में जोड़-घटाव होता था. टिकट बंटवारे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली स्क्रीनिंग कमेटी पहले ग्रास रूट के कार्यकर्ताओं और पूरे संगठन से इस तरह का संवाद स्थापित नहीं करती थी. स्क्रीनिंग कमेटी के साथ प्रदेश के आला नेता बैठते थे और लॉबिंग होती थी. दिल्ली में बेहतर संपर्क वालों का जुगाड़ बैठता था. जमीनी हकीकत से स्क्रीनिंग कमेटी को लेना देना नहीं था. राहुल गांधी के फॉर्मूले पर जितेंद्र सिंह ने इस बार काम करने का प्रयास किया है.

* तीन बैग में सुझाव व बायोडाटा लेकर गये

स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन जितेंद्र सिंह और सदस्य सूरज हेगड़े ने एक -एक नेताओं का लिखित सुझाव और बायो-डाटा लिया. नेताओं के सुझाव और बायो-डाटा तीन अलग-अलग बैग में भर कर ले गये. श्री सिंह के सहयोगी पूरी बैठक के दौरान कंप्यूटर पर महत्वपूर्ण तथ्यों को लिखते रहे.

* जिला और प्रखंड अध्यक्षों का बढ़ा भाव

टिकट बंटवारे के मामले में स्क्रीनिंग कमेटी ने जिला और प्रखंड अध्यक्षों से बात कर संगठन के अंदर उनका कद बढ़ाया है. टिकट के दावेदारों ने अपने-अपने क्षेत्र के प्रखंड अध्यक्षों को समझाने-बुझाने का काम किया. अपने पक्ष में करने के लिए प्रखंड अध्यक्षों के पास खूब पैरवी की.

* मंत्री के नाम पर सोनिया की मुहर का इंतजार

कांग्रेस कोटे से हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री को लेकर फैसला करने में एक-दो दिन लगेंगे. प्रदेश नेतृत्व को मंत्री के नाम पर सोनिया गांधी की मुहर का इंतजार है. सोनिया गांधी फिलहाल देश से बाहर हैं. उनके लौटने के बाद ही फैसला होगा. इधर योगेंद्र साव के हटने के बाद पार्टी के अंदर बन्ना गुप्ता के नाम की चर्चा है.

प्रदेश के नेताओं ने वैश्य कोटे से ही मंत्री देने के पक्ष में है. प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद का झारखंड दौरा भी टल गया है. पहले श्री प्रसाद 15 सितंबर को रांची आने वाले थे. मंत्री के नाम की सहमति लेकर ही वह झारखंड आयेंगे. उम्मीद है कि प्रभारी का कार्यक्रम गुरुवार को तय हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें