बूढ़े-माता पिता को गुजारा भत्ता पाने के लिए देने होंगे पांच रुपये
रांची : बूढ़े-माता पिता को बच्चों से गुजारा भत्ते का दावा करने के लिए बतौर फीस पांच रुपये चुकाने होंगे. साथ ही पुलिस को अपने-अपने इलाके में रहनेवाले बुजुर्ग लोगों की सूची बनानी होगी. उसकी सुरक्षा का ख्याल रखना होगा. राज्य सरकार ने माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण तथा कल्याण नियमावली में यह […]
रांची : बूढ़े-माता पिता को बच्चों से गुजारा भत्ते का दावा करने के लिए बतौर फीस पांच रुपये चुकाने होंगे. साथ ही पुलिस को अपने-अपने इलाके में रहनेवाले बुजुर्ग लोगों की सूची बनानी होगी. उसकी सुरक्षा का ख्याल रखना होगा. राज्य सरकार ने माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण तथा कल्याण नियमावली में यह प्रावधान किया है.
सरकार की तैयार नियमावली के अनुसार बूढ़े माता-पिता की देखभाल की स्थिति में वे अपने बच्चों से गुजारा भत्ता का दावा कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें पांच रुपये का ज्यूडिशियल स्टांप लगा कर आवेदन देना होगा. आवेदन की सुनवाई सबसे पहले सुलह अधिकारी के स्तर पर होगी. सुलह अधिकारी को गुजारा भत्ता से संबंधित दावों का निबटारा एक माह के अंदर करना होगा. इस निर्धारित समय सीमा में आवेदन का निबटारा नहीं होने की स्थिति वे कारण सहित आवेदन को ट्रिब्यूनल में अग्रसारित करेंगे.