आजाद होते-होते रह जायेगा स्कॉटलैंड!

लंदन : स्कॉटलैंड काफी कम अंतर से ब्रिटेन से आजाद होते-होते रह जायेगा. दि टाइम्स और सन अखबार के लिए किये गये यूगव्स के अंतिम चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में गुरुवार को उक्त बातें सामने आयी हैं. सर्वेक्षण के मुताबिक, अविभाजित ब्रिटेन के समर्थक चार अंकों से मामूली बढ़त बनाये हुए हैं. आजादी विरोधियों को 52 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2014 10:00 AM

लंदन : स्कॉटलैंड काफी कम अंतर से ब्रिटेन से आजाद होते-होते रह जायेगा. दि टाइम्स और सन अखबार के लिए किये गये यूगव्स के अंतिम चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में गुरुवार को उक्त बातें सामने आयी हैं. सर्वेक्षण के मुताबिक, अविभाजित ब्रिटेन के समर्थक चार अंकों से मामूली बढ़त बनाये हुए हैं.

आजादी विरोधियों को 52 फीसदी वोट मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है, जबकि आजादी समर्थकों को 48 फीसदी वोट हासिल होते दिखाया गया है. बहरहाल, यूगव्स के विश्लेषक भी दावे के साथ नहीं कह पा रहे कि ऊंट किस करवट बैठेगा.

सर्वेक्षण करनेवाली कंपनी ने इस की 80 फीसदी संभावना जाहिर की है कि स्कॉटलैंड ब्रिटेन के साथ बना रहेगा. कंपनी ने स्कॉटलैंड की आजादी की संभावना महज 20 फीसदी बतायी है. ब्रिटेन से आजादी के मुद्दे पर स्कॉटलैंड में गुरुवार को जनमत-संग्रह के तहत लोगों ने वोट डाले.
करीब 97 फीसदी स्कॉटलैंडवासियों (करीब 43 लाख लोगों) ने वोट डालने के लिए अपना पंजीकरण कराया है. मतदान केंद्रों के बाहर वोटरों की लंबी-लंबी कतारें देखी गयीं. ज्यादातर वोटर अपना वोट डालने के बाद काफी भावुक दिखे.

Next Article

Exit mobile version