अमेरिका में व्यक्ति ने परिवार के छह लोगों की हत्या के बाद खुदकुशी की
ह्यूस्टन : अमेरिका के उत्तरी फ्लोरिडा में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी और छह नाबालिग बच्चों की हत्या कर दी और उसके बाद खुद भी अपनी जान दे दी. गिलक्रिस्ट काउंटी के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह दिल दहला देने वाली वारदात कल बेल कस्बे के पास हुई. एक व्यक्ति ने खुदकुशी करने से पहले […]
ह्यूस्टन : अमेरिका के उत्तरी फ्लोरिडा में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी और छह नाबालिग बच्चों की हत्या कर दी और उसके बाद खुद भी अपनी जान दे दी. गिलक्रिस्ट काउंटी के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह दिल दहला देने वाली वारदात कल बेल कस्बे के पास हुई.
एक व्यक्ति ने खुदकुशी करने से पहले अपनी बेटी और तीन महीने से 10 साल की आयु तक के छह बच्चों की हत्या कर दी.अधिकारियों ने बताया कि गोली चलाने वाले शख्स की पहचान 51 वर्षीय डॉन स्पिरिट के तौर हुई है. उसने लगभग शाम चार बजे आपातकालीन सेवा 911 से संपर्क किया था.
उन्होंने कहा कि पहला प्रतिनिधि उसके घर पहुंचा और उसके खुदकुशी करने से पहले उससे बात करने की कोशिश की. प्रतिनिधि ने फिर घर में तलाश की तो और शव बरामद हुए.