जी-20 का उचित कर संग्रह के लिए ट्रांसफर प्राइसिंग की निगरानी का संकल्प
आस्ट्रेलिया : जी-20 देशों की बैठक में आज महत्वपूर्ण समझौते हो सकते हैं. इससे उन अधिकारियों को भी लाभ होगा जो विदेशों से काला धन वापसी के लिए प्रयासरत हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि आज जी 20 देशों की बैठक में साझा समझौते के तहत सहमती बन सकती है कि बैंकों से […]
आस्ट्रेलिया : जी-20 देशों की बैठक में आज महत्वपूर्ण समझौते हो सकते हैं. इससे उन अधिकारियों को भी लाभ होगा जो विदेशों से काला धन वापसी के लिए प्रयासरत हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि आज जी 20 देशों की बैठक में साझा समझौते के तहत सहमती बन सकती है कि बैंकों से संबंधित सारी जानकारी कर अधिकारियों के साथ स्वत: साझा किया जा सके. इसकी शुरूआत 2017 से होने की संभावना है.
अधिकारियों के लिए के वित्त मंत्रियों की बैठक में आज मुनाफे को दूसरे देशों में स्थानांतरित करने और कर चोरी की समस्या से निपटने का संकल्प जताया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कंपनियां अपने हिस्से का उचित कर भुगतान करें. सूत्रों के हवाले से खर है कि आज जी20 देशों के बीच सूचनाओं के स्वत: आदान-प्रदान के लिए साझा रिपोर्टिंग मानकों पर सहमति जतायी जाएगी.