अनोखी से अनोखी जगह जाकर सेल्फी खींचने का सभी को शौक होता है, लेकिन इस शख्स ने जिस जगह पर जाकर अपनी सेल्फी ली, वैसी हिम्मत शायद ही किसी और में हो.
इस जगह पर जाना जितना ही कठिन है, उससे कहीं ज्यादा कठिन वापस निकल कर आना है. डेलीमेल के मुताबिक कनाडा के रहनेवाले जॉर्ज कॉरॉनीस को जोखिम भरे रोमांचक कामों का इस कदर जुनून है कि उन्होंने अपनी सेल्फी एक ज्वालामुखी के अंदर जाकर ली.
तुम्हें बता दूं कि जॉर्ज टीवी शो एंग्री प्लानेट के लिए मशहूर हैं. उन्होंने वानुवातु स्थित एंब्राइम ज्वालामुखी में उबलते हुए लावा की झीलवाले मरूम कार्टर के अंदर जाकर अपनी तसवीरें खींची. वानुवातु गणराज्य दरअसल दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित एक समुद्री द्वीप है. जॉर्ज ने अपनी सेल्फी को ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि लावा के भीषण ताप से मेरी विशेष पोशाक ने शरीर को बचाये रखा. इतनी गरमी के बाद भी वे तसवीर लेने में कामयाब रहे.