11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एप्स से पढ़ाई हुई आसान

बच्चो, ऐसे भी कई एप्स हैं, जिनकी मदद से तुम खेल-खेल में पढ़ाई कर सकते हो. इन एप्स को डाउनलोड कर इनसे तुम्हारी पढ़ाई आसान तो होगी ही, साथ ही समय-समय पर नयी चीजों से अपडेट भी होते रहोगे. इंटरनेट पर इस साइट का ठिकाना है www.bestappsforkids.com. खासकर बच्चों के लिए बनायी गयी इस वेबसाइट […]

बच्चो, ऐसे भी कई एप्स हैं, जिनकी मदद से तुम खेल-खेल में पढ़ाई कर सकते हो. इन एप्स को डाउनलोड कर इनसे तुम्हारी पढ़ाई आसान तो होगी ही, साथ ही समय-समय पर नयी चीजों से अपडेट भी होते रहोगे. इंटरनेट पर इस साइट का ठिकाना है www.bestappsforkids.com.

खासकर बच्चों के लिए बनायी गयी इस वेबसाइट पर अनेक एप्स मौजूद हैं. इस एप्स की एक खास बात यह है कि यहां तुम्हें पढ़ाई के साथ-साथ मजा भी आयेगा. कहने का मतलब यह है कि कि यहां तुम्हारी पढ़ाई भी हो सकेगी और तुम खेल के माध्यम से सीख भी सकोगे.

हर उम्र के लिए अलग एप

साइट पर ‘बाय एज’ नामक एक कॉलम बना हुआ है, जहां तुम अपनी उम्र या क्लास के हिसाब से सलेक्ट कर सकते हो. सलेक्ट करने के बाद उसी लेवल के सब्जेक्ट एप्स तुम्हारी स्क्र ीन पर होंगे. यहां से तुम जिस एप को डाउनलोड करना चाहे कर सकते हो. इतना ही नहीं, छोटे बच्चों को अल्फाबेट और कलर्स की जानकारी देने के लिए भी विशेष एप मौजूद हैं.

सबके लिए खास

साइट पर मौजूद अधिकांश एप्स फ्री में डाउनलोड की जा सकती है. जो भी एप तुम्हें पसंद आये, तुम उसे पीसी या लैपटॉप पर डाउनलोड कर सकते हो. इसके अलावा स्मार्ट फोन पर भी एप डाउनलोड की जा सकती है. एक बार एक एप पूरी हो जाने के बाद, दूसरी एप भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हो. प्रस्तुति : कुलदीप तोमर

सीखने को बहुत कुछ है यहां

साइट पर मौजूद सिविक्स एप, हिस्ट्री एप, होमवर्क एप, लैंग्वेज एप और मैथ एप, बहुत सारी जानकारियों को समेटे हुए है. यहां खेल-खेल में तुम्हें इन विषयों के बारें में बताया जाता है. यह काफी अच्छा ठिकाना है, जहां मनोरंजन के साथ-साथ पढ़ाई भी है. पढ़ाई के साथ-साथ साइट पर वीडियोवाले एप्स भी मौजूद है. इतना ही नहीं, बच्चों की सेहत और पेरेंटिंग से संबंधित एप्स भी साइट पर मौजूद हैं, जो कि अभिभावकों को भी खासा लुभा सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें