रांची : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा : झारखंड की जनता ने लोकसभा चुनाव में अपार समर्थन दिया है. लेकिन सिर्फ केंद्र में सरकार बनाने से काम नहीं होगा. हमें राज्य में स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाने का संकल्प लेना होगा. दिसंबर माह में झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में कार्यकर्ता झारखंड में दो तिहाई सीट पर जीत दर्ज करने के लिए अभी से जुट जायें.
केंद्र के साथ राज्य में भाजपा की सरकार होने से विकास की गति में और तेजी आयेगी. इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव व वरिष्ठ नेता सरयू राय ने श्री सिंह का स्वागत किया.
* आर्थिक विषमता देश में सबसे बड़ी चुनौती
उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक विषमता सबसे बड़ी चुनौती है. इसलिए केंद्र सरकार गरीबों को फोकस कर योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री जन-धन योजना की शुरुआत की गयी है. केंद्र सरकार दुनिया की बड़ी कंपनियों के साथ मिल कर नयी योजनाएं लाने की कोशिश कर रही है. इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके.
* महंगाई पर काफी हद तक हुआ नियंत्रण
श्री सिंह ने कहा कि यूपीए की सरकार में जिस प्रकार महंगाई असमान छू रही थी, उस पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है. सिर्फ चार माह के कार्यकाल में जनता के बीच केंद्र सरकार का अच्छा संदेश गया है. केंद्र सरकार और भाजपा के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है.
* झारखंड से है लगाव
उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों से मेरा भावनात्मक लगाव है. यही वजह है कि वह विभागीय काम समाप्त करने के बाद सीधा कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे.