Loading election data...

तारा को गृह मंत्री ने दिया आश्वासन, कहा, सीबीआइ निदेशक से करेंगे बात

रांची : धर्म परिवर्तन व प्रताड़ना की शिकार तारा शाहदेव गृह मंत्री राजनाथ सिंह से एयरपोर्ट पर मंगलवार को मिली. गृह मंत्री ने तारा शाहदेव को आश्वासन दिया कि वह दिल्ली जाकर सीबीआइ निदेशक से बात कर आगे की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी लेंगे. तारा शाहदेव से पांच से सात मिनट तक गृहमंत्री ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2014 4:58 AM

रांची : धर्म परिवर्तन व प्रताड़ना की शिकार तारा शाहदेव गृह मंत्री राजनाथ सिंह से एयरपोर्ट पर मंगलवार को मिली. गृह मंत्री ने तारा शाहदेव को आश्वासन दिया कि वह दिल्ली जाकर सीबीआइ निदेशक से बात कर आगे की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी लेंगे. तारा शाहदेव से पांच से सात मिनट तक गृहमंत्री ने बातचीत की.

तारा शाहदेव ने उन्हें बताया कि उसके मामले में हाई प्रोफाइल व्यक्ति, राजनीतिज्ञ व न्यायिक अधिकारी शामिल हैं. इस कारण राज्य स्तर पर जांच प्रभावित हो सकती है. इसलिए उन्होंने सीबीआइ जांच की मांग की थी. 29 अगस्त को मुख्यमंत्री ने सीबीआइ जांच की अनुशंसा कर दी थी. 31 अगस्त को राज्य के गृह विभाग से अनुशंसा की कॉपी भेज दी गयी थी.

इस पर गृह मंत्री ने हामी भरी व अपने बगल में बैठे एक व्यक्ति को तारीख नोट करवाया. एयरपोर्ट पर वीवीआइपी गेट से अंदर जाने से पूर्व उन्होंने कार रोक कर तारा से बात की. तारा शाहदेव ने बताया कि गृह मंत्री के आश्वासन के बाद आशा जगी है कि शीघ्र ही मामले की सीबीआइ जांच शुरू हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version