हनी सिंह को पड़ी बीवी की ज़रुरत !

भारत से सबसे चर्चित रैप स्टार गायक हनी सिंह की तबियत आजकल नासाज़ है. हनी सिंह को एक महीने के लिए शाहरुख़ खान के साथ अमरीका का दौरा करना था. पर उनके बढ़ते ब्लड प्रेशर को देखते हुए ये संभव नहीं हो सकता था. हनी सिंह के स्वास्थ्य को ठीक रखने और उनका साथ देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2014 10:38 AM

भारत से सबसे चर्चित रैप स्टार गायक हनी सिंह की तबियत आजकल नासाज़ है.

हनी सिंह को एक महीने के लिए शाहरुख़ खान के साथ अमरीका का दौरा करना था. पर उनके बढ़ते ब्लड प्रेशर को देखते हुए ये संभव नहीं हो सकता था.

हनी सिंह के स्वास्थ्य को ठीक रखने और उनका साथ देने उनकी बीवी शालिनी उनकी मदद कर रही हैं.

अमरीका में आजकल फ़िल्म ‘हैप्पी न्यू इयर’ का प्रमोशनल दौरा चल रहा है, जहां हनी को शाहरुख़ के साथ कई शहरों में कार्यक्रम करने हैं.

डॉक्टर ने हनी सिंह को आराम करने की हिदायत दी है. लेकिन अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हनी सिंह अब अपनी बीवी को भी साथ ले जा रहे हैं.

कैंसर के बाद लिसा रे की वापसी

मॉडल से अभिनेत्री बनी लिसा रे एक बार फिर हिंदी फिल्मों में अपनी वापसी करने वाली हैं.

कैंसर के चलते लिसा को हिंदी फ़िल्मों और अन्य मॉडलिंग के कामों से दूर रहना पड़ा पर अब कैंसर पर जीत दर्ज कर वो एक बार फिर फ़िल्में करने वाली हैं.

हाल ही में एक बड़े प्रॉडक्शन हाउस ने लिसा रे को एक रोल के लिए संपर्क किया.

लिसा साल 2001 में आई भट्ट कैंप की हिट फ़िल्म ‘कुसूर’ का हिस्सा थीं.

वाशु से नाराज़ इरफ़ान

हनी सिंह को पड़ी बीवी की ज़रुरत! 2

निर्माता वाशु भगनानी से अभिनेता इरफ़ान ख़ान तक नाराज़ हैं और इस नाराज़गी का कारण है एक ब्रिटिश अभिनेत्री.

फ़िल्म ‘वेलकम टू कराची’ के लिए अभिनेता इरफ़ान ख़ान को बताया गया कि वो हॉलीवुड की एक बेहतरीन अदाकारा के साथ काम करेंगे.

पर निर्माता वाशु भगनानी ने किसी दूसरी अदाकारा को इस फ़िल्म में ले लिया जिससे इरफ़ान ख़ान काफ़ी नाराज़ हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Exit mobile version