पाकिस्तान:अमेरिकी ड्रोन हमले में 10 आतंकवादी ढेर

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के उत्तर वजीरिस्तान कबायली इलाके में एक अमेरिकी ड्रोन हमले में आज कम से कम 10 आतंकवादी मारे गए.अधिकारियों ने बताया कि पायलट रहित विमान ने दत्ता खेल कस्बे के पास अलवरा मंडी के एक परिसर में हमला किया था. एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि ड्रोन हमले में 10 आतंकवादी मारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2014 7:07 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के उत्तर वजीरिस्तान कबायली इलाके में एक अमेरिकी ड्रोन हमले में आज कम से कम 10 आतंकवादी मारे गए.अधिकारियों ने बताया कि पायलट रहित विमान ने दत्ता खेल कस्बे के पास अलवरा मंडी के एक परिसर में हमला किया था. एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि ड्रोन हमले में 10 आतंकवादी मारे गए. मारे गए आतंकवादियों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है.

तकरीबन छह महीने के अंतराल के बाद जून महीने में पाकिस्तान में फिर से ड्रोन हमले शुरु कर दिए गए थे. मिरानशाह में 11 जून को एक के बाद एक हुए दो ड्रोन हमलों में करीब 16 लोगों के मारे जाने की खबरें आई थीं. बीते छह अगस्त को दत्ता खेल इलाके में हुए ऐसे ही एक ड्रोन हमले में छह लोगों की मौत हो गई थी. पाकिस्तान ने 15 जून को उत्तर वजीरिस्तान में अभियान की शुरुआत की थी जिसमें अब तक 1,000 से ज्यादा आतंकवादी मार गिराए जा चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version