14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओबामा ने IS के ”मौत के नेटवर्क” को तबाह करने का संकल्प किया

संयुक्त राष्ट्र : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज इस्लामिक स्टेट (आइएस) के मौत के नेटवर्क को तबाह करने का संकल्प किया. उन्‍होंने कहा कि अमेरिका आइएस को मात देने के लिए अपनी सैन्य ताकत का इस्तेमाल करेगा. ओबामा ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में विश्व नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका […]

संयुक्त राष्ट्र : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज इस्लामिक स्टेट (आइएस) के मौत के नेटवर्क को तबाह करने का संकल्प किया. उन्‍होंने कहा कि अमेरिका आइएस को मात देने के लिए अपनी सैन्य ताकत का इस्तेमाल करेगा.

ओबामा ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में विश्व नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका आइएस चरमपंथियों से निपटने में शिष्ट और रचनात्मक साझेदार की भूमिका निभाएगा. उनका बयान उस वक्त आया है जब अमेरिका और उसके साझेदारों ने सीरिया में आइएस के खिलाफ हवाई हमले शुरु किए हैं. इस समूह को आइएसआइएल अथवा आइएसआइएस के नाम से भी जाना जाता है.

ओबामा ने कहा, सीरिया एवं इराक में आतंकवादियों की क्रूरता ने हमें अंधेरे में देखने को मजबूर कर दिया है. इस आतंकी संगठन को कमजोर करना होगा और अंतत: तबाह करना होगा. उन्होंने मुसलमानों का आह्वान किया कि वे आइएस के चरमपंथियों की विचारधारा को खारिज करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें