छात्राओं ने स्कूटी से खदेड़ कर मनचले को पकड़ा, पिटाई
नर्सिग की छात्रा को हॉस्टल में छेड़ रहा था कोकर का युवक रांची : रिम्स नर्सिग हॉस्टल की बीएसपी की छात्राओं ने बुधवार को एक मनचले की न सिर्फ धुनाई की, बल्कि उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. छात्राओं के अनुसार युवक गल्र्स हॉस्टल में घुस कर खिड़की पर चढ़ा था और एक […]
नर्सिग की छात्रा को हॉस्टल में छेड़ रहा था कोकर का युवक
रांची : रिम्स नर्सिग हॉस्टल की बीएसपी की छात्राओं ने बुधवार को एक मनचले की न सिर्फ धुनाई की, बल्कि उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. छात्राओं के अनुसार युवक गल्र्स हॉस्टल में घुस कर खिड़की पर चढ़ा था और एक लड़की के साथ छेड़खानी कर रहा था.
बाद में सभी छात्राएं गोलबंद हुईं और उसकी धुनाई कर दी.युवक को बरियातू थाना ले जाया गया. वहां भी छात्राओं ने जम कर हंगामा किया. छात्राएं युवक को अपने हवाले करने की मांग कर रही थीं. पुलिस ने पहले युवक से छात्राओं के सामने उठक-बैठक करायी, फिर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने युवक को हाजत में डाल दिया. इस दौरान बरियातू थाने का माहौल करीब डेढ़ घंटे तक गर्म रहा.
क्या है मामला
नर्सिग की छात्राओं के अनुसार बुधवार को दिन के करीब एक बजे कोकर चूना भट्ठा कॉलोनी निवासी चंदन कुमार हॉस्टल परिसर पहुंचा था. हॉस्टल में आकर वह एक छात्र के कमरे की खिड़की पर चढ़ गया और छेड़खानी करने लगा. तब छात्र ने साथ पढ़नेवाली छात्राओं को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही छात्राएं हॉस्टल से निकलीं. उसके बाद युवक वहां से भागने लगा. छात्राओं ने स्कूटी से उसका पीछा किया और तिरिल बस्ती के पीछे पकड़ा.वहां छात्राओं ने उसकी पिटाई की.
इसी बीच सदर पुलिस को इसकी सूचना मिली. सदर पुलिस ने युवक को अपने संरक्षण में लिया और बरियातू पुलिस के हवाले कर लिया. युवक के बरियातू थाना के हवाले किये जाने की सूचना मिलने पर दर्जनों छात्राएं बरियातू थाना पहुंची थीं. बाद में रिम्स नर्सिग कॉलेज की प्राचार्या की अनुशंसा पर प्रभारी निदेशक एसके चौधरी की ओर से बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. युवक की दो बहने उसे छुड़ाने बरियातू थाना पहुंची थीं. उन्होंने बताया युवक बीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा है.