मंत्री हाजी हुसैन व सुरेश से मांगा जायेगा इस्तीफा!
रांची : मुख्यमंत्री एक-दो दिन में मंत्री हाजी हुसैन अंसारी और सुरेश पासवान को इस्तीफे के लिए कह सकते हैं. सीएम के करीबी सूत्रों ने बताया कि हेमंत सोरेन इस मसले को लेकर काफी गंभीर हैं.दोनों मंत्रियों पर तारा शाहदेव मामले के आरोपी रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन से संबंध होने का आरोप है. […]
रांची : मुख्यमंत्री एक-दो दिन में मंत्री हाजी हुसैन अंसारी और सुरेश पासवान को इस्तीफे के लिए कह सकते हैं. सीएम के करीबी सूत्रों ने बताया कि हेमंत सोरेन इस मसले को लेकर काफी गंभीर हैं.दोनों मंत्रियों पर तारा शाहदेव मामले के आरोपी रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन से संबंध होने का आरोप है. कांग्रेस ने भी दोनों मंत्रियों के इस्तीफे के लिए सरकार पर दबाव बढ़ाया है. उसका कहना है कि जब आरोपों से घिरे कांग्रेस के मंत्री योगेंद्र साव इस्तीफा दे सकते हैं, तो अन्य आरोपी मंत्रियों को भी पद छोड़ देना चाहिए.
बताया गया कि राजद की मंत्री अन्नपूर्णा देवी से भी इस मुद्दे पर सीएम बात कर चुके हैं. चर्चा है कि हाजी हुसैन अंसारी की जगह अकील अख्तर, सुरेश पासवान की जगह राजद कोटे से जनार्दन पासवान और योगेंद्र साव की जगह कांग्रेस कोटे से बन्ना गुप्ता को मंत्रिमंडल में स्थान मिल सकता है. सरकार में यह बात चल रही है कि एक ही साथ तीनों मंत्रियों को शपथ दिलायी जाये.