इस्लामाबाद : बुधवार को भारत का मंगल मिशन सफल रहा. देशभर से भारत को बधाइयों का तांता लगा रहा. वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की महिला अंतरिक्षयात्रीने काफी प्रशन्नता व्यक्त की है. नमीरा सलीम ने भारत के पहले मंगल मिशन की सफलता पर उसे बधाई देते हुए कहा कि यह दक्षिण एशिया के लिए बडा कदम है.
2015 में प्रक्षेपित किये जाने वाले दुनिया के पहले वाणिज्यिक अंतरिक्षयान सर रिचर्ड ब्रानसन्स वर्जिन गैलेक्टिक की एकमात्र पाकिस्तानी सदस्य नमीरा सलीम ने कहा कि भारत की महान सफलता ने पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. नमीरा ने कहा, मार्स ऑर्बिटर मिशन (एमओएम) मंगलयान की सफलता दक्षिण एशिया के लिए बडा कदम है. उन्होंने कहा, मैं इसरो और उसके सभी वैज्ञानिकों तथा अनुसंधानकर्ताओं की न केवल इस उपलब्धि के लिए बल्कि सबसे कम लागत में इसे हासिल करने के लिए भी प्रशंसा करती हूं.
कराची में 1975 में जन्मी नमीरा 2007 में उत्तरी ध्रुव और 2008 में दक्षिणी ध्रुव तक पहुंचने वाली पहली पाकिस्तानी नागरिक थीं. पाकिस्तान ने अभी तक आधिकारिक रुप से भारत को बधाई नहीं दी है. पाकिस्तान ने 1961 से अंतरिक्ष एजेंसी होने के बावजूद अभी तक कोई उपग्रह अंतरिक्ष की कक्षा में नहीं भेजा है.