हेमंत सरकार के दो और मंत्री बदले जा सकते हैं, सुरेश को बदलने पर राजद तैयार!

रांची: हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल सुरेश पासवान हटाये जा सकते हैं. विवादों में घिरे मंत्री श्री पासवान को हटाने पर राजद तैयार हो गया है. सूत्रों के मुताबिक राजद नेतृत्व ने मुख्यमंत्री तक अपनी सहमति बता दी है. प्रदेश के नेताओं को भी इसकी जानकारी दी गयी है. हालांकि राजद की ओर से आधिकारिक रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2014 2:34 AM

रांची: हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल सुरेश पासवान हटाये जा सकते हैं. विवादों में घिरे मंत्री श्री पासवान को हटाने पर राजद तैयार हो गया है. सूत्रों के मुताबिक राजद नेतृत्व ने मुख्यमंत्री तक अपनी सहमति बता दी है. प्रदेश के नेताओं को भी इसकी जानकारी दी गयी है. हालांकि राजद की ओर से आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. श्री पासवान की जगह चतरा से विधायक जनार्दन पासवान को कैबिनेट में जगह मिल सकती है.

इधर, दूसरे मंत्री हाजी हुसैन अंसारी को लेकर भी सीएम गंभीर हैं. बदलते घटनाक्रम के बीच मंत्री हाजी हुसैन अंसारी को मुख्यमंत्री ने गुरुवार को तलब किया. हाजी ने करीब एक घंटे तक मुख्यमंत्री के साथ बंद कमरे में मुलाकात की. हालांकि झामुमो सूत्रों का भी कहना है हाजी को लेकर मुख्यमंत्री जल्द ही फैसला लेंगे. वह किसी तरह का विवाद नहीं चाहते. रकीबुल उर्फ रंजीत के मामले में सुरेश पासवान पर जितने आरोप हैं उस तुलना में हाजी पर आरोप सिर्फ जान-पहचान भर का ही आरोप है.

कांग्रेस का भी दबाव बढ़ा
इधर कांग्रेस ने भी योगेंद्र साव के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री पर विवादित मंत्रियों को हटाने का दबाव बनाया है. कांग्रेस के प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम से कहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार इन विवादों पर फैसला ले. योगेंद्र साव के मामले में कांग्रेस ने कोई विलंब नहीं किया था.

बन्ना 27 को लेंगे शपथ
कांग्रेस के विधायक बन्ना गुप्ता 27 सितंबर की शाम सात बजे शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्री गुप्ता को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने से संबंधित अनुशंसा राज्यपाल को भेज दी है. राज्यपाल गुरुवार को दिल्ली चले गये हैं. वह 27 को लौटेंगे. गौरतलब है कि योगेंद्र साव के इस्तीफे के बाद कांग्रेस कोटे से श्री गुप्ता को मंत्री बनाया जा रहा है. श्री गुप्ता ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात भी की थी. इसके बाद उनके नाम की अनुशंसा राजभवन भेजी गयी.

इधर भाजपा ने किया विरोध, कहा लूट के लिए कांग्रेस बना रही मंत्री
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद व दीपक प्रकाश ने विधायक बन्ना गुप्ता पर आरोप लगाये हैं. इन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने भ्रष्टाचार एवं अपराध के मामले में हटाये गये मंत्री योगेंद्र साव की जगह बन्ना गुप्ता को मंत्री बनाने की हरी झंडी दी है. बन्ना गुप्ता के खिलाफ मंत्री बनने के पहले से ही कई आरोप हैं. अगले तीन माह में विधानसभा का चुनाव होना है, ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने झारखंड को लुटने के लिए मंत्री बनाने का फैसला किया है. भाजपा ने सरकार से बन्ना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है.

भाजपा तथ्यहीन और बेबुनियाद आरोप लगा रही है. जिन मामलों की ये बात कर रहे हैं, उसका केस नंबर और किस थाने में मामला दर्ज हुआ है यह बताये. ये जाली लोग हैं.

बन्ना गुप्ता, विधायक

मामले की जांच शुरू

बन्ना गुप्ता पर दर्ज दो मामलों की जांच शुरू हो गयी है. विधायक ने कदमा थाना और रेल थाना में दर्ज दो मामले वापस लेने की मांग गृह विभाग से की है. गृह विभाग ने डीसी से दोनों मामलों में जानकारी मांगी है.

Next Article

Exit mobile version