जापान में फटा ज्वालामुखी: आठ लोग जख्मी, 250 लोग फंसे

टोक्यो: जापान में आज ज्वालामुखी के फट जाने से आठ लोग जख्मी हो गए हैं जबकि 250 लोगों के फंसे होने की खबर है. ज्वालामुखी फटने के कारण क्षेत्र में धुंआ उठने से कई विमानों को अपना रास्ता भी बदलना पड़ा. जापान के मौसम विभाग के मुताबिक मध्य जापान के नगानो शहर के नजदीक ज्वालामुखी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2014 2:19 PM

टोक्यो: जापान में आज ज्वालामुखी के फट जाने से आठ लोग जख्मी हो गए हैं जबकि 250 लोगों के फंसे होने की खबर है. ज्वालामुखी फटने के कारण क्षेत्र में धुंआ उठने से कई विमानों को अपना रास्ता भी बदलना पड़ा.

जापान के मौसम विभाग के मुताबिक मध्य जापान के नगानो शहर के नजदीक ज्वालामुखी माउंट ओतांके में वहां के स्थानीय समय के अनुसार करीब पौने बारह बजे के आसपास यह घटना हुई.
विस्फोट के कारण आसपास के हिस्से में धुंआ फैलने लगा. आधिकारियों ने बताया किइस धुंए से ने अपना रास्ता बदल दिया.
ज्वालामुखी विस्फोट अभी भी हो रहा है. टोक्यो से दूरी 200 किलोमीटर दूरी पर स्थित माउंट ओतांके के आसपास परमाणु संयंत्र भी है इस कारण भी चिंता बढी हुई है

Next Article

Exit mobile version